जूनागढ़ में चार पाकिस्तानी शरणार्थियों को मिली भारतीय नागरिकता

0

जूनागढ़ के 43 मुसलमानों सहित 49 शरणार्थियों ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था



अहमदाबाद/जूनागढ़, 24 दिसम्बर (हि.स.)। नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच गुजरात में रहने वाले चार पाकिस्तानी शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दे दी गई है।
चूंकि गुजरात राज्य भौगोलिक रूप से सीमा से पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है, इसलिए कुछ साल पहले तक पाकिस्तान के नागरिक कभी-कभार गुजरात में मुक्त रूप से आ-जा सकते थे। बाद में सीमा पर सुरक्षा बढ़ने के कारण इस तरह अवैध रूप से आना-जाना अब बंद हो गया है लेकिन सामाजिक रूप से जुड़े सैकड़ों लोग अब लॉन्ग टर्म वीजा (एलटीवी) हासिल करके गुजरात के विभिन्न शहरों में रह रहे हैं। जहां एक तरफ देश भर में नागरिकता एक्ट का विरोध किया जा रहा है तो दूसरी तरफ जूनागढ़ जिले से भारतीय नागरिकता के लिए कुल 49 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 4 को नागरिकता दे दी गई है। इनमें 3 हिन्दू और एक मुस्लिम शरणार्थी है। यहां अभी एक शरणार्थी पंजीकृत है जबकि 44 आवेदनों पर निर्णय होना बाकी है। जूनागढ़ के 43 मुसलमानों सहित 49 शरणार्थियों ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था।
जूनागढ़ में भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले 49 शरणार्थियों में से अधिकांश विवाहित लोग हैं। 49 आवेदनों में 6 हिन्दू समुदाय से हैं जिनमें से 3 को भारतीय नागरिकता मिल चुकी गई है। 43 मुस्लिम समाज से हैं, जिनमें से एक को नागरिकता दी गई है। शेष आवेदन अभी लंबित हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *