प. बंगाल : दुर्गापुर में सेतु के नीचे फंसा विमान

0

फंसे हुए विमान को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ उमड़ गई। 



दुर्गापुर (पश्चिम बर्दवान), 24 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के दुर्गापुर में दो नम्बर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह के समय इंडिया पोस्ट के एक कार्गो विमान को लेकर जा रहा ट्रेलर एक सेतु के नीचे फंस गया है। फंसे हुए विमान को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ उमड़ गई।
बताया गया है कि मंगलवार सुबह दो नम्बर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीएसपी मेंगेट इलाके में सर्विस लेन रोड पर बने सेतु के नीचे ट्रेलर पर लदा उक्त विमान फंस गया। इस घटना की वजह से सर्विस लेन इलाके में पूरी तरह से जाम की स्थिति बन गई। यह विमान इंडिया पोस्ट का एक कार्गो विमान था जो कि खराब हो चुका है। इसको ट्रेलर की मदद से दमदम से राजस्थान ले जाया जा रहा था। ट्रेलर ट्रक चालक पुल की ऊंचाई का अंदाजा नहीं लगा सका और फंस गया।
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। मैकेनिक की मदद से इसे निकालने की कोशिश की जा रही है। बताया गया है कि सबसे पहले ट्रेलर के पहिए की हवा निकाल दी गई लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ। अंत में ट्रेलर के पहिये का टायर निकाल दिया गया इससे भी कोई लाभ नहीं हुआ। फिलहाल फंसे हुए विमान को निकालने की कोशिश की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *