जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रों ने फिर किया राज्यपाल का घेराव

0

इससे पहले सोमवार को विश्वविद्यालय की कोर्ट की बैठक में शामिल होने पहुंचे राज्यपाल को काले झंडे दिखाए गए थे।



कोलकाता, 24 दिसम्बर (हि.स.)। कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में मंगलवार को एक बार फिर राज्यपाल जगदीप धनखड़ को वामपंथी छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा है। इससे पहले सोमवार को विश्वविद्यालय की कोर्ट की बैठक में शामिल होने पहुंचे राज्यपाल को काले झंडे दिखाए गए थे।
छात्रों का कहना था कि नागरिकता अधिनियम और एनआरसी पर जब तक राज्यपाल उन्हें उचित जवाब नहीं देंगे तब तक उन्हें कोर्ट की बैठक में शामिल होने नहीं देंगे। राज्यपाल ने छात्रों के सवालों का जवाब देना शुरू किया लेकिन बातचीत के दौरान छात्रों ने राज्यपाल को भाजपा का एजेंट, राज्यपाल पद को कलंकित करने वाला कहने लगे जिसके बाद राज्यपाल वापस लौट आए थे। उन्होंने छात्रों से कहा था कि मंगलवार को फिर आएंगे। उसी के मुताबिक सुबह 10:30 बजे के करीब विश्वविद्यालय में पहुंचे और वहां मौजूद छात्रों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। सुबह 11:00 बजे तक वामपंथी छात्रों ने उनकी गाड़ी को घेर रखा था और उन्हें वापस लौटने के लिए नारेबाजी कर रहे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *