दिल्ली में फिर बड़ा हादसा, अब नरेला में दो फैक्ट्रियां आग की चपेट में, 38 गाड़ी मौके पर

0

इससे पहले एक अन्य फैक्टरी में भी आग लगने से हड़कंप मच गया।



नई दिल्ली, 24 दिसम्बर (हि.स.)। बाहरी दिल्ली के नरेला में मंगलवार तड़के एक फुटवेयर की फैक्टरी में भीषण आग लग गई। सूचना पाकर पहुंचे फायरकर्मी आग बुझाने में जुटे ही थे कि फैक्टरी में रखे सिलेंडर में धमाका हो गया। इस धमाके में तीन दमकलकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। दमकल विभाग की 38 गाड़ियां मौके पर हैं। आग लगने के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। फायर चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि एहतियातन मौके पर ज्यादा गाड़ियां भेजी गई हैं। इससे पहले एक अन्य फैक्टरी में भी आग लगने से हड़कंप मच गया।
दमकल विभाग के अधिकारी अतुल गर्ग के मुताबिक यह हादसा नरेला औद्योगिक एरिया के आई ब्लॉक में फुटवेयर कंपनी में हुआ। सुबह करीब चार बजकर 52 मिनट पर सूचना मिली। इसके बाद आसपास की इमारतें खाली कराई गईं। मौके पर वाहनों को भेजा गया। इसके बाद 14 और गाड़ियां भेजी गईं। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम चल रहा है।
वहीं, इससे पहले नरेला इलाके में ही एक प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्टरी में भी आग लग गई । विभाग को तड़के 3 बजकर 38 मिनट पर सूचना मिली। यहां 15 वाहन भेजे गए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इससे पहले रविवार रात किराड़ी में एक कपड़े के गोदाम में लगी आग में नौ लोगों की जान चली गई। कुछ दिन पहले शालीमार बाग इलाके में एक घर में लगी आग में तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई थी और चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *