काबुल, 22 दिसम्बर (हि.स.)। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव में अशरफ गनी को मामूली अंतर से जीत मिली है। यह चुनाव 28 सितम्बर को हुआ था और रविवार को प्रारंभिक परिणाम घोषित किया गया है। परिणाम की घोषणा में देर होने से देश में रानीतिक अनाश्चितता का माहौल बन गया था।
समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, स्वतंत्र चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली के कथित आरोप की वजह से केवल 19 लाख लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि देश में कुल 97 लाख मतदाता हैं। पहले चक्र के मतदान में गनी को 50.64 प्रतिशत मत हासिल हुआ है।
चुनाव आयोग की प्रमुख हवा आलम नूरिस्तानी ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव का अंतिम परिणाम बदल भी सकता है और चुनाव शिकायत आयोग इस परिणाम की समीक्षा भी कर सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि अगर समीक्षा के दौरान गनी का मत प्रतिशत पचास से कम हो जाता है और दूसरे उम्मीदवार को बहुमत नहीं मिलता है तो दूसरे चक्र का मतदान होगा।
विदित हो कि गनी का मुख्य प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला अब्दुल्ला हैं जिन्हें 39.52 प्रतिशत मत मिला है और दूसरे स्थान पर हैं। चुनाव परिणाम घोषित किए जाने के बाद अब्दुल्ला अब्दुल्ला के कार्यालय ने कहा है कि वह प्रारंभिक चुनाव परिणाम को स्वीकार नहीं करेंगे। साथ ही यह भी कहा है कि चुनाव आयोग चुनावी धांधली रोकने में विफल रहा है।अब्दुल्ला अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी रहे हैं।