सीएम नीतीश ने किया वैशाली में ‘सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर फ्रूट’ भवन का उद्घाटन

0

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लाभुकों को सौंपी चाबी और कुछ को दिये जमीन बंदोबस्त के पत्र 



पटना/वैशाली, 22 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिले के देसरी में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लाभुकों को चाभी सौंपी एवं आवासन के लिए कुछ लाभुकों को जमीन बंदोबस्ती का पत्र भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने ‘सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर फ्रूट के नए भवन का शिलापट्ट अनावरण उद्घाटन किया।

रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली यात्रा के अंतर्गत वैशाली पहुंचे। उन्होंने ‘सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर फ्रूट परिसर में फल उत्पादन के उच्च तकनीक एवं बागवानी योजना के तहत लगायी गयी प्रदर्शन का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में स्ट्रॉबेरी, ब्रोकली, पपीता, एलोवेरा के नर्सरी का भी अवलोकन किया। स्टॉल पर मौजूद लोगों ने अनार, केला, आम व लीची के पौधों के नवीन प्रजातियों की भी जानकारी मुख्यमंत्री को दी। मुख्यमंत्री को बताया कि ये नई किस्म की प्रजातियां कीड़ों से हानि रहित होगी, जिससे फलों का उत्पादन बेहतर तो होगा और वृक्ष की आयु भी अधिक होगी। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान कई अहम सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि सब्जी के साथ-साथ इन इलाकों में फलों की खेती को और बढ़ावा देने के लिए काम करते रहना है। मुख्यमंत्री ने हरियाली को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर फ्रूट परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर फ्रूट के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद  भवन का अवलोकन भी किया।  इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लाभुकों को चाभी सौंपी और आवासन के लिए कुछ लाभुकों को जमीन बंदोबस्ती के पत्र भी सौंपे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुरली

इस मौके पर वैशाली के विधायक राजकिशोर सिंह, महनार के विधायक उमेश सिंह कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, कृषि विभाग के सचिव एन श्रवण कुमार, तिरहुत प्रमंडल के पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, के अलावा जिलाधिकारी उदिता सिंह व पुलिस अधीक्षक जगून्नाथ रेड्डी सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *