टीएमसी सांसदों को लखनऊ एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया

0

शहर में जाने देने से रोके जाने पर नाराज टीएमसी सांसदों ने एयरपोर्ट पर ही धरना दिया



लखनऊ, 22 दिसम्बर (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के चार सांसदों के दल को कोलकाता से लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण एयरपोर्ट पर पहुंचने पर हिरासत में ले लिया गया। शहर में जाने देने से रोके जाने पर नाराज टीएमसी सांसदों ने एयरपोर्ट पर ही बैठकर धरना दिया।
टीएमसी के चार सांसदों पूर्व रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी, नदीमुल हक, अधीर विश्वास और प्रतिमा मंडल रविवार को प्लेन से अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। यह प्रतिनिधिमंडल नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने वाले थे। इससे पहले यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा था कि हमें पता चला है कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ राजनीतिक नेता लखनऊ आना चाहते हैं। हम उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं देंगे। लखनऊ पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया और उनको लेकर बाहर निकलने ही वाले थे कि उसी समय चारों सांसदों को हिरासत में लेकर शहर में जाने से रोक दिया गया।
चारों सांसदों को लखनऊ हिंसा में मारे गये मोहम्मद वकील के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का संदेश देना था। टीएमसी सांसदों के पहुंचने की सूचना मिलने पर यूपी के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने चारों को लखनऊ में ने घुसने देने के आदेश दे दिये। इसके बाद लखनऊ के पुलिस ​अधिकारी अलर्ट थे। जैसे ही चारों सांसद एयरपोर्ट पर पहुंचे तो रोक दिया गया। टीएमसी सांसदों को पुन: प्लेन के माध्यम से एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया जायेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *