नई दिल्ली/मुम्बई, 22 दिसम्बर (हि.स.)। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की शीर्ष दस कंपनियों में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में बीते सप्ताह 1.13 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गईहै।
सूचना प्रोद्योगिकी (आईटी) सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजी में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, इंफोसिस और सार्वजनिक (पीएसयू) क्षेत्र की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एमकैप में इजाफा हुआ है। एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज हिन्दूस्तान लीवर (एचयूएल) और आईटीसी के बाजार पूजी.में गिरावट देखी गई है।
टीसीएस का एमकैप 56,604.72 करोड़ रुपये बढ़कर 8,33,986.26 करोड़ रुपये पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का 18,475.04 करोड़ रुपये बढ़कर 7,09,932.25 करोड़ रुपये हो गया। आरआईएल का एमकैप 10,744.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 10,13,892.21 करोड़ रुपये पहुंच गया। एचडीएफसी का 8,962.42 करोड़ रुपये बढ़कर 4,15,667.65 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का 8,836.3 करोड़ रुपये चढ़कर 3,11,719.03 करोड़ रुपये पहुंच गया।
इनके अलावा आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 5,491.87 करोड़ रुपये बढ़कर 3,53,043.84 करोड़ रुपये हो गया। एसबीआई का एमकैप 4,596.17 करोड़ रुपये उछलकर 3,01,518 करोड़ रुपये हो गया। कोटक महिन्द्रा बैंक का 253.14 करोड़ रुपये बढ़कर 3,23,489.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके विपरीत एचयूएल का एमकैप में बीते हफ्ते 12,599.2 करोड़ रुपये गिरकर 4,21,510.56 करोड़ रुपये रह गया और आईटीसी का एमकैप 491.58 करोड़ रुपये घटकर 2,96,479.45 करोड़ रुपये पर आ गया।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से बीते सप्ताह शीर्ष दस कंपनी
1.आरआईएल-10,13,892.21 करोड़ रुपये
2.टीसीएस-8,33,986.26 करोड़ रुपये
3.एचडीएफसी बैंक-7,09,932.25 करोड़ रुपये
4.एचयूएल-4,21,510.56 करोड़ रुपये
5.एचडीएफसी-4,15,667.65 करोड़ रुपये
6.आईसीआईसीआई बैंक-3,53,043.84 करोड़ रुपये
7.कोटक महिन्द्रा बैंक-3,23,489.31 करोड़ रुपये
8. इंफोसिस -3,11,719.03 करोड़ रुपये
9. एसबीआई -3,01,518 करोड़ रुपये
10.आईटीसी-2,96,479.45 करोड़ रुपये