रामलीला मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री की रैली में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध

0

खुफिया एजेंसी को इनपुट मिला है, जिसमें कहा गया है कि रैली में आतंकी प्रधानमंत्री को निशाना बना सकते हैं।



नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ ही देर में दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘आभार रैली’ को संबोधित करेंगे। रैली समेत आस पास के इलाके की सुरक्षा को चाक चौबंद कर दिया गया है। खुफिया एजेंसी को इनपुट मिला है, जिसमें कहा गया है कि रैली में आतंकी प्रधानमंत्री को निशाना बना सकते हैं। साथ ही नागरिकता संसोधन अधिनियम (सीएए) पर दिल्ली समेत देश भर में मच रहे बवाल की वजह से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां और भी सर्तक हो गई है।
पुलिस सूत्रों की माने तो खुफिया एजेंसी को इनपुट मिला है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने, रामजन्म भूमि के मंदिर के पक्ष में आए फैसले और हाल में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन भारत में आतंकी हमला कर करने की के फिराक में है।
जमीन से आकाश तक पुलिस की नजर
रामलीला मैदान में बीती देर रात से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियों को तैनात किया गया है। साथ ही इलाके में बॉम स्क्वॉड की टीम मौजूद है। इसके अलावा रैली के आस पास के इलाके को छावनी में तैनात कर दिया गया है। जगह जगह बैरीकेड लगाकर लोगों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि निर्धारित स्थलों पर तलाशी के बाद ही वाहनों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ड्रोन से पूरे स्थल के ऊपर नजर रख रही है। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। जिससे हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाख से अधिक लोगों को मिले मालिकाना हक को लेकर चलो चलें रामलीला मैदान मोदी जी का करने सम्मान रैली का रविवार को आयोजन किया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *