ट्राई ने आउटगोइंग कॉल पर शुल्‍क 6 पैसे प्रति मिनट बढ़ाया

0

 ‘वायरलेस से वायरलेस घरेलू कॉल्स पर 6 पैसे प्रति मिनट का टर्मिनेशन शुल्क 31 दिसंबर, 2020 तक जारी रहेगा, जो कि  पहले 14 पैसे प्रति मिनट था।



नई दिल्‍ली,  18 दिसम्‍बर (हि.स.)। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आउटगोइंग कॉल पर शुल्‍क 6 पैसे प्रति मिनट बढ़ा दी है। ट्राई ने यह शुल्‍क मंगलावार को किसी आपरेटर के नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर की जाने वाली मोबाइल कॉल पर 6 पैसे प्रति मिनट एक साल के लिए बढ़ा दिया है, जो कि 31 दिसंबर, 2020 तक जारी रहेगा।

ट्राई ने जारी एक बयान में कहा है कि ‘वायरलेस से वायरलेस घरेलू कॉल्स पर 6 पैसे प्रति मिनट का टर्मिनेशन शुल्क 31 दिसंबर, 2020 तक जारी रहेगा, जो कि  पहले 14 पैसे प्रति मिनट था। इसको एक अक्टूबर, 2017 को घटाकर 6 पैसे प्रति मिनट किया गया था। उल्‍लेखनीय है कि एक जनवरी, 2020 से इस शुल्क को समाप्‍त किया जाना था। दूरसंचार नियामक ने कहा कि अब वायरलेस से वायरलेस घरेलू कॉल्स पर 6 पैसे प्रति मिनट का ये शुल्क एक जनवरी, 2021 से खत्‍म होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *