अमूल और मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा

0

मदर डेयरी ने तीन और अमूल ने दो रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाए हैं। नई दरें 15 दिसम्बर से लागू होंगी।



नई दिल्‍ली, 14 दिसम्‍बर (हि.स.)। देश की अग्रणी दूध उत्पादक कंपनी मदर डेयरी और अमूल ने शनिवार को करोड़ों उपभोक्ताओं को झटका देते हुए दूध के दाम में वृद्धि की है। मदर डेयरी ने तीन और अमूल ने दो रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाए हैं। नई दरें 15 दिसम्बर से लागू होंगी।

मदर डेयरी ने शनिवार को कीमत बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि कम आपूर्ति तथा खरीद की लागत ज्‍यादा होने की वजह से उसे दूध की कीमतें बढ़ानी पड़ी हैं। कंपनी ने कहा कि टोकन तथा थैली वाले दूध की कीमतें 2 से 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई गई है।

नई कीमत के अनुसार मदर डेयरी का टोकन दूध अब दो रुपये महंगा होकर 42 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। वहीं, फुल क्रीम दूध की एक लीटर वाली थैली अब 55 रुपये में तथा आधे लीटर वाली थैली 28 रुपये में मिलेगी। इनकी पुरानी दरें क्रमश: 53 रुपये और 27 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह टोन्ड दूध अब 42 रुपये की जगह 45 रुपये में तथा डबल टोन्ड दूध 36 रुपये की जगह 39 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इसके अलावा गाय का दूध भी 3 रुपये प्रति लीटर महंगा होकर 47 रुपये में मिलेगा।

वहीं, अमूल ने भी दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मुंबई, अहमदाबाद में 15 दिसम्बर से दूध की कीमतें दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने का फैसला किया है। रविवार से आधा लीटर वाले फुल क्रीम दूध अमूल गोल्ड के दाम बढ़कर 28 रुपये हो जाएंगे। वहीं, अमूल ताजा की आधा लीटर वाले पैकेट की कीमत 21 रुपये से बढ़कर 22 रुपये हो जाएगी। हालांकि अमूल शक्ति के मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

उल्‍लेखनीय है कि मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है, जिसमें से 8 लाख लीटर दूध गाय का होता है। इस साल मई महीने में भी मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक इजाफा किया था। इसके अलावा सितंबर में भी कंपनी ने गाय के दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *