काठमांडू, 14 दिसम्बर (हि.स.)। नेपाल के धनुषा में शुक्रवार को बम विस्फोट होने से एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।
बम को महेन्द्रनगर के चिरेश्वरनाथ नगरपालिका-5 इलाके में राजेश शाह हाउस के गेट पर रखा गया था। आधी रात को विस्फोट होने के बाद शाह (46), उनके बेटे आनंदा शाह (25) की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दौरान इंस्पेक्टर आमिर दहल घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ने जाया गया लेकिन शनिवार सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
राजेश शाह के 14 वर्षीय बेटे प्रकाश, 22 वर्षीय बेटी निक्की कुमारी, 73 वर्षीय पिता विखारी शा बुरी तरह से घायल हो गए हैं और धारन के बीपी कोइराला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस धमाके में कांस्टेबल रिजनाथ कुमार भी घायल हो गए। उल्लेखनीय है कि शाह ने शिकायत की थी कि उनके नये बने घर के गेट पर अज्ञात वस्तु लटक रही है, जिसके बाद इंस्पेक्टर दहल शाह हाउस पहुंचे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।