गोवा के एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने घोषणा की है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के जीवन पर एक बायोपिक बनाई जाएगी। गो गोवा बॉलीवुड प्रोडक्शन ने पूर्व रक्षा मंत्री के बेटे उत्पल पर्रिकर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। फिल्म को अगले साल 13 दिसंबर को रिलीज करने की योजना है। 13 दिसंबर को पर्रिकर की जयंती है। फिल्म हिंदी और कोंकणी में बनाया जाएगा।
63 वर्ष की आयु में मनोहर पर्रिकर का इसी वर्ष 17 मार्च को निधन हो गया था। फिल्म निर्माता स्वप्निल शेटकर ने कहा कि फिल्म पर्रिकर के निजी और राजनीतिक जीवन पर केंद्रित होगी। फिल्म में पर्रिकर के साथ-साथ विवादों की सभी उपलब्धियों को दिखाया जाएगा। यह फिल्म 2000 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने से पहले पर्रिकर के जीवन पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करेगी।
फिल्म पर काम करीब तीन साल पहले शुरू हुआ था, जब पर्रिकर देश के रक्षा मंत्री थे। बायोपिक अगले साल 13 दिसंबर को पर्रिकर की जयंती के मौके पर रिलीज होगी। पर्रिकर ने नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान 2014 से 2017 तक रक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया। हालांकि, बीजेपी राज्य विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने में विफल रही थी, लेकिन बीजेपी ने तब क्षेत्रीय दलों के समर्थन से पर्रिकर के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाई थी। 24 अक्टूबर, 2000 को पर्रिकर पहली बार सीएम बने थे। इसके बाद 2002 से 2005, तीसरी बार 2012-2014 और चौथी बार 2017-2019 तक गोवा के सीएम पद पर रहे। एक सर्वेक्षण के अनुसार पर्रिकर के कार्यकाल में गोवा लगातार तीन साल तक भारत का सर्वश्रेष्ठ शासित प्रदेश रहा है। पर्रिकर गोवा में मिस्टर क्लीन के नाम से जाना जाते थे और वह 16 से 18 घंटे तक काम करते थे।