अफगानिस्तान में तालिबानी हमले में तीन लोगों की मौत, 70 घायल

0

शाम होने तक अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने तालिबान के उन छह लड़ाकों को भी मार गिराया, जो बिल्डिंग में छिपे हुए थे।



लॉस एंजेल्स, 12 दिसम्बर (हि.स.)। अफ़ग़ानिस्तान के उत्तर में भारी सुरक्षा दायरे में घिरे अमेरिकी मिलिट्री बेस बेगराम सेंटर पर बुधवार की सुबह तालिबान ने विस्फोट से भरे दो वाहनों के साथ सेंटर के क़रीब निर्माणाधीन मेडिकल सेंटर पर विस्फोट किया। इस हमले में एक महिला सहित तीन की मौत हो गई और 70 लोग घायल हुए हैं। हालांकि शाम होने तक अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने तालिबान के उन छह लड़ाकों को भी मार गिराया, जो बिल्डिंग में छिपे हुए थे।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार तालिबान लड़ाकों की कोशिश सेंटर तक पहुँचने की थी। अफ़ग़ानी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पहले ही रोक लिया था। उस समय तालिबानी तो हाथ नहीं लगे लेकिन इन तालिबानी लड़ाकों ने यह संदेश देने की ज़रूर कोशिश की है कि वे कुछ भी करने को तत्पर हैं। इसके चंद घंटों बाद अमेरिकी  लड़ाकू विमानों ने निर्माणाधीन मेडिकल सेंटर पर हवाई हमला कर उन सभी छह तालिबानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

अमेरिकी प्रचार तंत्र ने  यह दावा  किया है कि इस तालिबानी विस्फोट हमले में कोई अमेरिकी सैनिक हताहत नहीं हुआ है। हालांकि इसमें जानमाल की क्षति हुई है। उस निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक महिला सहित तीन लोगों की जानें गई हैं। तालिबान ने शाम होते होते इस घटना की ज़िम्मेदारी ले ली। तालिबान प्रवक्ता सहेल शाहिन के छोटे भाई और डिप्टी कमांडर ऐनिस हक्कानी ने इस घटना की ज़िम्मेदारी लेते हुए मीडिया को जानकारी दी कि उन्ही के लड़ाके दो वाहनों में विस्फोट के साथ बेगराम सेंटर में घुसना  चाहते थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *