सोशल मीडिया पर ‘दबंग 3’ का फिल्टर वायरल, अब ‘चुलबुल पांडे’ की तरह आप भी करेंगे स्वैग से सबका स्वागत

0

सलमान खान ने खुद फिल्टर के साथ एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया।



सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के रिलीज को दस दिन से कम समय बचे हैं और सलमाल अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं। जहां फिल्म का ट्रेलर और गाने ने रफ्तार पकड़ लिया है, वहीं चुलबुल पांडे सोशल मीडिया पर तेजी से छा रहे हैं। निर्माताओं ने पहले चुलबुल पांडे जीआईएफ और स्टिकर जारी किए थे, जो उनके विभिन्न मूड को दर्शाते थे। अब वह लोगों को ‘चुलबुल पांडे’ जैसा बनने का मौका दे रहे हैं। उन्होंने रॉबिनहुड पांडे के दिल के आकार के धूप के चश्मे के साथ ‘दबंग 3’ फिल्टर लांच किया है। सलमान खान ने खुद फिल्टर के साथ एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। बॉलीवुड के दबंग ने ट्वीट किया-‘अपने अंदर के चुलबुल पांडे को जगाओ, दबंग 3 के स्पेशल फिल्टर्स के साथ।’ साथ ही #बेइंगचुलबुल हैशटैग भी लगाया।
रज्जो और खुशी ने भी सोशल मीडिया पर फिल्टर के साथ वीडियो पोस्ट किया है। इस फिल्टर में फैंन जब अपने सिर को झटकता है तो चश्मा धूमता है और सिर के पीछे पहुंच जाता है, ठीक उसी तरह जैसे फिल्म में चुलबुल अपना चश्मा घुमाते हैं। बॉलीवुड में पहली बार इस तरह का स्पेशल फिल्टर्स का प्रयोग किया गया है। फिल्टर फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर एक साथ लाइव होगा। सलमान ने चुलबुल की तरह बनने और स्वैग का स्वाद लेने का एक अनूठा मौका दिया है। फिल्म ‘दबंग 3’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म ‘दंबग 3’ हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। फिल्म ‘दबंग 3 दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म हैं। इस फिल्म में चुलबुल पांडे के अतीत की कहानी बताएगी जाएगी। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार सुदीप विलेन की भूमिका में दिखेंगे। सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान की पत्नी रज्जो का रोल अदा करेंगी, वहीं सई मांजरेकर ने इस फिल्म में खुशी का किरदार निभाया है। इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म ‘दबंग 3’ का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है, वहीं इस फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *