बिहार : नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ राजद और कांग्रेस का धरना

0

नीतीश की करतूत से रो रही होगी जेपी व लोहिया की आत्मा : तेजस्वीनागरिकता संशोधन विधेयक देश व समाज विरोधी : कौकब कादरीधरना में महागठबंधन के अन्य घटक रालोसपा व हम भी हुए शामिल



पटना, 11 दिसम्बर (हि.स.)। नागरिकता संशोधन विधेयक और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी. (एनआरसी) के खिलाफ बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ने लगा है। राष्ट्रीय जनता दल व कांग्रेस समेत महागठबंधन के अन्य घटक दलों रालोसपा और हम ने बुधवार को पटना के गांंधी मैदान में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में धरना दिया। धरना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का पुतला फूंका।

इस मौके पर राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल न केवल देश के साथ बल्कि संविधान के साथ एक भद्दा मजाक है।  तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन बिल लाकर हमारे देश की सामाजिक समरसता के साथ संविधान की प्रस्तावना के साथ भी खिलवाड़ किया है। हमारे संविधान की प्रस्तावना में ही कहा गया है कि देश में किसी के साथ भी जाति व धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बिल मानवता के भी खिलाफ है। हम इस बिल का हर स्तर पर विरोध करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि हम भाजपा के साथ रहकर भी अपनी नीतियों के साथ समझौता नहीं करेंगे, लेकिन नीतीश कुमार की करतूत से आज जेपी और लोहिया की आत्मा रो रही होगी। क्योंकि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी ने भाजपा के सभी एजेंडों को अपना समर्थन दिया है। चाहे वह कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का मामला हो या फिर ट्रिपल तलाक का मामला या फिर नागरिकता संशोधन बिल हो।
धरना के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि एनडीए की सरकार देश का सामाजिक सौहार्द्र ख़राब करने का प्रयास कर रही है। यह बिल के माध्यम से समाज को बांटने की कोशिश कर रही है। यह बिल देश विरोधी है। इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने भी नागरिकता संशोधन बिल को देश विरोधी बताया।
धरना पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, विधायक भाई वीरेंद्र, वरिष्ठ नेता शिवानन्द तिवारी, समेत रालोसपा व हम के कई नेता मौजूद रहे। धरना के बाद कांग्रेस नेताओं ने गांंधी मैदान के करगिल चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *