सोमालिया में होटल में आतंकी हमला, 4 लोगों की मौत, 6 घायल

0

इस दौरान सौ लोगों को होटल से सुरक्षित निकाला गया है, लेकिन कुछ लोग अब भी होटल में फंसे हुए हैं



मोगादिशु, 11 दिसम्बर (हि.स.)। सोमालिया में यहां मंगलवार देर शाम सशस्त्र आतंकियों ने एसवाईएल होटल में हमला किया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हैं। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, आतंकी संगठन अल शबाब ने हमले की जिम्मेवारी ली है। घायलों में दो सांसद और आंतरिक मामले के मंत्री भी शामिल हैं। इस दौरान सौ लोगों को होटल से सुरक्षित निकाला गया है, लेकिन कुछ लोग अब भी होटल में फंसे हुए हैं और गोलीबारी की आवाज सुनाई पड़ रही है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

पुलिस उपायुक्त जकिया हुसैन ने संवाददाताओं से कहा कि जवाबी कार्रवाई में होटल के बाहर दो आतंकवादी भी मारे गए हैं और होटल के अंदर गोलीबारी जारी है।

विदित हो कि सोमालिया में 90 के दशक से गृह युद्ध जारी है और स्थिति तब और खराब हो गई जब आतंकी संगठन अलशबाब ने भी पूरे देश में हमला शुरू कर दिया। इनका उद्देश्य देश में सख्त शरिया कानून लागू करना है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *