दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना स्थगित

0

यह योजना अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।



नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (हि.स.)। दिल्ली सरकार की चर्चित मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को बुधवार को ग्रहण लग गया। यह योजना अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन में दी।
सिसोदिया ने कहा, दिल्ली के बहुत से नागरिकों के जीवन में एक इच्छा होती है कि वे तीर्थ यात्रा पर जाएं। इसी को ध्यान में रख कर दिल्ली सरकार ने यह योजना शुरू की। यह योजना इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी)  के सहयोग से चल रही थी।
उन्होंने कहा, आईआरसीटीसी मंगलवार को सूचित किया है कि अभी ट्रेन उपलब्ध नहीं है। इसलिए इस योजना को स्थगित कर दिया गया है। रेलवे से बातचीत हो रही है। जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होती तब तक यात्रा स्थगित रहेगी।
सिसोदिया ने उम्मीद जताई है कि जो भी तकनीकी कारण होंगे रेलवे उन्हें तुरंत दूर करके तीर्थ यात्रा की शुरुआत करेगा। रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात के लिए समय मांगा गया है।
12 रूट में होती थी यात्राः  मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत 12 जुलाई को  पहली ट्रेन गई थी। तब से अबतक 34 ट्रेन जा चुकी हैं। 30 ट्रेन अगले दो माह में जाने वाली थी। 12 ट्रेन इसी माह (दिसम्बर) और 18 ट्रेन अगले माह  (जनवारी) में जाने वाली थी। इस यात्रा की शुरुआत 12 रूट में की गई है।
अबतक 32 हजार से भी ज्यादा लोगों ने की यात्राः तीर्थ यात्रा योजना के तहत अबतक 32828 लोग यात्रा कर चुके है। वहीं 63435 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 30877 लोग पेंडिंग लिस्ट में हैं।
सबसे ज्यादा इस रूट की बुकिंगः  सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना  के अंतर्गत 12 रूटों पर यात्रा होती है। सबसे ज्यादा यात्रियों ने दिल्ली से रामेश्वरम यात्रा की बुकिंग की है। इस रूट में अबतक 8000 यात्री जा चुके हैं।  12000 लोग जाने वाले थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *