नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ना सिर्फ मैदान पर शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं बल्कि वह मस्ती भरे अंदाज से भरपूर क्रिकेटर हैं जो बल्लेबाजी का लुफ्त उठाने के साथ मौज-मस्ती के पलों को भी एन्जवॉय करते हैं। अक्सर वे अपने साथी खिलड़ियों के साथ मौज-मस्ती करते भी दिख जाते हैं। इस बार भी वे एक वीडियो में अपने साथी खिलड़ियों के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।
दरअसल, बीसीसीआई.टीवी ने एक मजेदार इंटरव्यू वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा अपने साथी खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। वीडियो में रोहित चहल और कुलदीप से कुछ सवाल पूछ रहे हैं और भरतीय टीम की यह स्पिन जोड़ी उनका उत्तर देते हुए कई मजेदार खुलासे करती है।
सलामी बल्लेबाज ने चहल और कुलदीप से पहला सवाल किया और पूछा कि टीम में सबसे खराब डांसर कौन है? इसके बाद दोनों ने एकमत से युवा बल्लेबाज शिवम दुबे का नाम लिया।
रोहित ने दूसरा सवाल किया- भारतीय टीम या सपोर्ट स्टॉफ में सबसे खराब हेयर स्टाइल किसका है? इस पर चहल ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम लिया और कहा कि शमी हेयर स्टाइल के मामले में फिसड्डी हैं। वहीं, कुलदीप ने बॉलिंग कोच भरत अरुण के हेयर स्टाइल को सबसे बेकार बताया।
इसके बाद भारतीय टीम के हिटमैन ने दोनों से किसी एक खिलाड़ी की मिमिक्री (नकल) करने को कहा। इस पर चहल ने रोहित के सामने उनकी ही मिमिक्री की बात की। कुलदीप ने बताया कि मोहम्मद शमी किस तरह बात करते हैं।
रोहित ने अगला सवाल किया- किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। इस पर चहल ने रोहित का ही नाम लिया। चहल ने कहा कि वे अगर 20 या 25 रन पर खेल रहे हों तो उन्हें गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है क्योंकि इसके बाद वे मैदान में कहीं भी बड़े शॉट लगा सकते हैं। कुलदीप ने मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव का नाम लिया।
वीडियो के आखिर में जाते-जाते चहल रोहित से पूछते हैं कि आपने दाढ़ी को क्लीन शेव क्यों किया है? जवाब में सलामी बल्लेबाज ने कहा कि इसके पीछे कोई खास कारण नहीं है, जो कारण हैं वो ये है कि मेरी बेटी समायरा को दाढ़ी पसंद नहीं है। अगर मैं दाढ़ी के साथ अपनी बेटी के साथ खेलता हूं तो बेटी मेरे साथ नहीं खेलती है। बस यही कारण है कि मैंने दाढ़ी को ट्रिम करा दिया है।