चीन में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘सुई धागा’ की रिलीज में हुई देरी ; जानिये क्यों

0

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’ अब नए डेट पर चीन में रिलीज होगी। फिल्म ‘सुई धागा’ 6 दिसंबर को चीन में रिलीज होने वाली थी, लेकिन उसको स्थगित कर दिया गया है। अब फिल्म की नई रिलीज तारीख की घोषणा जल्द होगी। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म ‘सुई धागा’ से वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फोटो शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-‘6 दिसंबर, 2019 को चीन में रिलीज होने वाली फिल्म ‘सुई धागा’ को टाल दिया गया, यह फिल्म अब एक और तारीख पर रिलीज होगी … कई बड़े लोग ने (हॉलीवुड, चीन)  यशराज को तारीख पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित किया … नई रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार, हिचकी, बाहुबली: द कन्क्लूजन, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, अंधधुन, बजरंगी भाईजान, हिंदी मीडियम, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, और सुल्तान सहित कई भारतीय फिल्में चीन में रिलीज हुई है, अब ‘सुई धागा’ भी इसमें शामिल होगी। फिल्म ‘सुई धागा’ पिछले साल 28 सितंबर को भारत में 2,500 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। हाल ही में यशराज फिल्म्स की चर्चित फिल्म में से एक ‘सुई धागा’ शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द बेल्ट एंड रोड फिल्म वीक में प्रतियोगिता श्रेणी में चयनित होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म बन गई। फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है। फिल्म की कहानी मौजी नाम के एक युवा और उसकी पत्नी ममता की है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *