सूडान की फैक्ट्री में हादसा, मृतक भारतीयों की अब तक नहीं हुई पहचान

0

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कम से कम 16 भारतीय मारे गए हैं।



खार्तूम, 06 दिसम्बर (हि.स.)। सूडान की फैक्ट्री में गत मंगलवार को हुए गैस टैंकर विस्फोट में कई भारतीयों की मौत हुई थी, लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है और यह भी ज्ञात नहीं हो पाया है कि कितने भारतीय मारे गए हैं। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कम से कम 16 भारतीय मारे गए हैं।

विदित हो कि इस दुर्घटना में 23लोग मारे गए हैं और 130 लोग घायल हुए हैं। सूडान स्थित भारतीय दूतावास ने बताया है कि इस हादसे में भारतीय भी मारे गए हैं, लेकिन हताहत भारतीयों की संख्या नहीं बताई है।

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में फैक्ट्री में आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की भी व्यवस्था नहीं होने का भी उल्लेख किया गया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस हादसे की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने भी मृतक भारतीयों की संख्या नहीं बताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘ हमें कुछ भारतीय श्रमिकों के मारे जाने की सूचना मिली है। हम इस घटना की समीक्षा कर रहे हैं।’

विदेश मंत्री ने बताया कि सूचनाओं के मुताबिक, कुल 60 भारतीय श्रमिक कारखाने में काम करते थे जिनमें 53 घटना के दौरान फैक्ट्री  तथा आवासीय क्षेत्र में उपस्थित थे। ‘

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह जानकारी भी दी है कि घायल श्रमिकों को अल-अमल अस्पताल, ओमदुरमन टीचिंग अस्पताल और इब्राहिम मलिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय दूतावास के अधिकारी फैक्ट्री प्रबंधन से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और सूडान सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि मृतकों की सही पहचान यथाशीघ्र हो सके।

उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय राजदूत ने अस्पताल में घायल श्रमिकों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

इस बीच भारतीय दूतावास ने सूची जारी की है, जिसमें 16 भारतीयों को गायब बताया गया है, जबकि सात भारतीय अस्पताल में भर्ती हैं और तीन लोग आईसीयू में रखे गए हैं। भारतीय दूतावास ने यह भी बताया है कि कंपनी में काम करने वाले भारतीयों में से 34 सुरक्षित हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *