अगवा किए गए तिवारी दम्पति को मुक्त कराने को हर संभव करेंगे प्रयास : भूपेश बघेल

0

छत्तीसगढ़ : समुद्री लुटेरों ने किया है तिवारी दम्पति को अगवा, – सरकारी अधिकारी विदेश मंत्रालय और दूतावास से लगातार सम्पर्क में



रायपुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। समुद्री लुटेरों द्वारा अगवा किए गए छत्तीसगढ़ के भनपुरी-रायपुर के तिवारी दम्पति की सुरक्षा और उन्हें मुक्त कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार सुबह जशपुर के लिए रवाना होने के पहले माना एयरपोर्ट पर मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि, ”मैंने विजय तिवारी के भाई पवन तिवारी से टेलीफोन पर बात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। साथ ही उनके लिए जो भी बेहतर होगा, वह किया जाएगा। राज्य सरकार के अधिकारी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और संबंधित दूतावास से लगातार सम्पर्क में हैं।”
कलेक्टर और एसएसपी ने परिजनों से की मुलाकात
रायपुर जिले के कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद आरिफ एच. शेख ने शुक्रवार की सुबह रायपुर निवासी एवं जहाज के चीफ मैक्निकल इंजीनियर विजय तिवारी के भनपुरी स्थित घर पहुंचकर उनके छोटे भाई पवन तिवारी तथा दीनदयाल उपाध्याय काॅलोनी पहुंचकर विजय तिवारी की पत्नी अंजु तिवारी के भाई एस. पी. उपाध्याय से मुलाकात की।

उन्होंने नाइजीरिया के बोन्नी आफशोर टर्मिनल के पास से एंग्लो ईस्टर्न शिप मैनेजमेंट कंपनी के जहाज में सवार 19 लोगों को अगवा किये की घटना पर संवेदना व्यक्त की और कहा कि शासन-प्रशासन उनके परिवार की इस कठिनाई के समय में उनके साथ है और राज्य शासन द्वारा जो भी सहयोग या मदद की जरूरत होगी, वह किया जाएगा। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से बातचीत करते हुए तिवारी दंपति के परिजनों ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी परसो मुम्बई के अंधेरी स्थित कंपनी के माध्यम से मिली। अपहरणकर्ताओं ने जहाज में सवार इस दम्पति सहित 19 लोगों को बंधक बनाया है लेकिन जहाज को छोड़ दिया था ।

कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव (गृह) को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और राज्य शासन इस संबंध में भारतीय दूतावास के साथ-साथ भारत सरकार के गृह एवं अन्य संबंधित विभागों के संपर्क में है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *