नई दिल्ली, 06 दिसम्बर (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 63,493 कारों को (रिकॉल) वापस मंगाने का ऐलान किया है। कंपनी ने जिन कारों को वापस मंगाने का फैसला किया है उनमें सियाज के कुछ पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल, अर्टिगा और एक्सएल-6 व्हीकल शामिल हैं।
दरअसल मारुति की ये सभी कारें पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड (एसएचवीएस) वेरिएंट वाली हैं। इनकी मोटर जेनरेटर यूनिट (एमजीयू) में खामी होने की आशंका है। एमएसआई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने जिन गाड़ियों को रिकॉल किया है उसमें इस साल एक जनवरी से 21 नवम्बर तक मैन्युफैक्चरिंग वाली कारें भी शामिल हैं। मारुति का कहना है कि जिन कारों में खामी होगी उनके पार्ट्स बदलने के लिए कुछ समय रखा जाएगा। कंपनी की ओर से यह सर्विस मुफ्त दी जाएगी, जिन गाड़ियों में दिक्कत नहीं होगी, उन्हें तुरंत लौटा दिया जाएगा। कंपनी ने इस संबंध में ग्राहकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है।
इसके अलावा ग्राहक ऑनलाइन भी इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं कि उनकी गाड़ी रिकॉल में शामिल है या नहीं। इसके लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट marutisuzuki.com के टॉप पर इम्पोर्टेंट कस्टमर इन्फो टैब पर जाकर गाड़ी का चेसिस नंबर डालकर चेक किया जा सकता है।