अयोध्या: राम जन्मभूमि मामले पर हिन्दू महासभा भी पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी
नई दिल्ली, 06 दिसम्बर (हि.स.)। अयोध्या में राम जन्मभूमि मामले पर हिन्दू महासभा भी पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी। हिन्दू महासभा पहला हिन्दू पक्ष है, जो अयोध्या रामजन्मभूमि मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगा।
हिन्दू महासभा के वकील विष्णु शंकर जैन के मुताबिक अगले हफ्ते वो पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे। हिन्दू महासभा का कहना है कि जमीन पर फैसला हिन्दुओं के हक में गया है और मुस्लिम पक्षकारों को पांच एकड़ जमीन देने के फैसले पर कोर्ट पुनर्विचार करें। हिन्दू महासभा का कहना है कि संविधान बेंच ने अपने फैसले में माना है कि विवादित जमीन के अंदरूनी हिस्से और बाहरी हिस्से पर हिन्दुओं का दावा मजबूत है। ऐसे में मुस्लिम पक्ष को पांच एकड़ जमीन मस्जिद के निर्माण के लिए नहीं देना चाहिए।