मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संभाला कामकाज

0

उद्धव ठाकरे के साथ उनके विधायक पुत्र आदित्य ठाकरे एवं सहयोगी मंत्री उपस्थित थे। 



मुंबई, 29 नवम्बर (हि.स.) । मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को मंत्रालय पहुंचकर अपना कामकाज संभाल लिया। उद्धव ठाकरे के साथ उनके विधायक पुत्र आदित्य ठाकरे एवं सहयोगी मंत्री उपस्थित थे।
उद्धव ठाकरे मातोश्री से सीधे हुतात्मा चौक जाकर महाराष्ट्र की स्थापना के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 105 शहीदों के स्मारक पर नतमस्तक हुए। इसके बाद वह मंत्रालय गये। मंत्रालय में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज एवं जीजाबाई की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने मंत्रालय की छठी मंजिल पर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में जाकर कामकाज संभाला।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *