असम : एनआरसी में भ्रष्टाचार का आरोप, सीबीआई से लिखित शिकायत
गुवाहाटी, 28 नवम्बर (हि.स.)। असम पब्लिक वर्क्स (एपीडब्ल्यू) ने गुरुवार को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के पूर्व प्रदेश को-आर्डिनेटर प्रतीक हजेला पर एनआरसी अद्यतन के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। एपीएब्ल्यू ने सीबीआई की गुवाहाटी के गोरचुक स्थित बेतकुची के एंटी करप्सन ब्रांच को एक लिखित शिकायत पत्र देकर मामले की जांच की मांग की है।
एपीडब्ल्यू की ओर से राजीव डेका ने प्रतीक हजेला समेत इस काम से जुड़े विभिन्न अधिकारियों की सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए लिखित शिकायत दर्ज की है। एपीडब्ल्यू का कहना है कि एनआरसी अद्यतन कार्य के लिए केंद्र सरकार ने लगभग 1600 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
ज्ञातव्य है कि एनआरसी की अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रतीक हजेला का तबादला मध्य प्रदेश कर दिया गया था। हजेला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जान को खतरा बताते हुए तबादला करने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार करते हुए असम सरकार को तबादला का आदेश जारी किया था। वर्तमान में हजेला मध्य प्रदेश सरकार के अधीन हैं।