कोलकाता, 27 नवम्बर (हि.स.)। बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के खूंखार आतंकी सनवर अली के भारत में प्रवेश की आशंका से सतर्कता जारी की गई है। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ की ओर से बुधवार शाम इसकी पुष्टि की गई।
बताया गया है कि बांग्लादेश के एक आतंकी हमले में वहां की चपाईनवाबगंज जिला न्यायालय ने तीन आतंकियों को मृत्युदंड की सजा सुनाई है। उसमें से एक सनवर अली भी है। वह फिलहाल लापता है और कोर्ट ने जब से उसे मृत्युदंड की सजा दी है, उसके बाद से उसकी तलाश में पूरे देश में मैराथन छापेमारी हो रही है। संदेह है कि वह गैरकानूनी तरीके से सीमा पार कर पश्चिम बंगाल में आ सकता है, जिसके बाद बांग्लादेश पुलिस के लिए उसे पकड़ पाना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। इस लिहाज से बीएसएफ के पास सूचना भेजी गई थी और सीमा पर विशेष तौर पर सतर्कता बरतने का अनुरोध किया गया था। उसके मुताबिक विशेष तौर पर मालदा जिले में बीएसएफ ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।
सीमा पर आने-जाने वाले हर एक शख्स की गहन तलाशी हो रही है, जिसके बाद ही उसे प्रवेश अथवा निकासी की अनुमति दी जा रही है। मालदा के अलावा मुर्शिदाबाद, नदिया और उत्तर 24 परगना में भी बीएसएफ ने खासतौर पर सतर्कता बरतनी शुरू की है। सीमा पर जवानों की गश्त बढ़ा दी गई है।