साउथ एशियन गेम्स में शामिल हुए डीसीपी संजीव यादव

0

संजीव यादव दिल्ली पुलिस में बतौर डीसीपी कार्यरत हैं। फिलहाल वह स्पेशल सेल के पद पर तैनात हैं।



नई दिल्ली, 24 नवम्बर (हि.स.)। शूटिंग की कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके स्पेशल सेल डीसीपी संजीव यादव का चयन इस बार भारत की राष्ट्रीय शूटिंग टीम में साउथ एशियन गेम्स 2019 के लिए हुआ है। वह भारत की तरफ से शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए नेपाल जाएंगे। संजीव यादव दिल्ली पुलिस में बतौर डीसीपी कार्यरत हैं। फिलहाल वह स्पेशल सेल के पद पर तैनात हैं। दिल्ली पुलिस के एडिशनल प्रवक्ता अनिल मित्तल के अनुसार, संजीव यादव को सर्वाधिक गैलंट्री मेडल मिल चुके हैं। प्रवक्ता के अनुसार, साउथ एशियन गेम्स पहले बीते मार्च माह में आयोजित होने वाले थे, लेकिन अब यह एक से 10 दिसम्बर के बीच आयोजित होने जा रहे हैं। साउथ एशियन गेम्स नेपाल के काठमांडू और पोखरा इलाके में आयोजित होंगे। तीन से आठ दिसम्बर के बीच आयोजित होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता में जो टीम भारत की तरफ से जाएगी उसमें डीसीपी संजीव यादव भी होंगे। प्रवक्ता के अनुसार, बीते सितम्बर माह में डीसीपी संजीव यादव ने आईएसएसएफ वर्ल्ड मास्टर शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। जर्मनी के सुहल में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने शूटिंग में तीसरा स्थान हासिल किया और भारत के लिये कांस्य पदक जीता था।
इन्हीं के रोल पर बनी फिल्म
जानकारी के अनुसार, डीसीपी संजीव यादव दिल्ली पुलिस के बेहद चर्चित चेहरा हैं। दिल्ली में हुए कई एनकाउंटर को अंजाम देने के साथ ही आतंकवादियों को पकड़ने में उनका बड़ा योगदान रहा है। बाटला मुठभेड़ के समय वह एसीपी स्पेशल सेल थे। हाल ही में उनके किरदार को बाटला फिल्म में जॉन अब्राहम ने निभाया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *