यूएचबीवीएन के एक्सईएन जेसी शर्मा के अनुसार जिला अदालत परिसर में एक हजार से अधिक वकीलों के चेम्बर्स हैं। शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर बीती रात बिजली निगम के अधिकारियों की एक टीम ने वकीलों के चेंबरों की जांच की तो बड़े पैमाने पर बिजली चोरी करने की घटनाएं सामने आई हैं। टीम का नेतृत्व एसडीओ केशव कुमार ने किया, जिनके साथ एसडीओ सौरभ, एसडीओ हिम्मत सिंह और एसडीओ रोहित कुमार शामिल थे।
छापामार कार्रवाई में 156 चेम्बरों में बिजली की चोरी पकड़ी गई। जिन पर 20 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। बहुत से वकीलों ने दरवाजे के पीछे से अंडरग्राउंड वायरिंग करवाकर अवैध रूप से बिजली ले रखी थी और बड़े स्तर पर बिजली चोरी की जा रही थी। एक्सईएन शर्मा ने बताया कि बिजली चोरी के मामले में संबंधित अधिवक्ताओं को नोटिस दिया जाएगा। यदि आरोपित अधिवक्ताओं ने जुर्माना राशि की अदायगी नहीं की तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।