टेलीविजन अभिनेत्री और मॉडल गहना वशिष्ठ को शूटिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गुरुवार को अस्पताल में भर्ती हुईं गहना आईसीयू में हैं और उनकी हालत बेहद गंभीर हैं। मड आइलैंड में एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान गहना अचानक बेहोश हो गई। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, शुरुआत जांच में वह कोई रिस्पांस नहीं कर रही थी। 31 वर्षीय अभिनेत्री को वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनको डाइबिटीज है और उनका शुगर लेवल बहुत ज्यादा है। उनका बीपी भी बहुत लो है। फिलहाल उनका मुंबई के मलाड स्थित रक्षा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
गहना वशिष्ठ पिछले 48 घंटों से लगातार काम कर रही थी और 36 घंटों से उन्होंने कुछ खाया नहीं था। वह सिर्फ एनर्जी ड्रिंक पीकर शूट कर रही थी। गहना स्टार प्लस के शो ‘बहनें’ में लीड रोल में नजर आईं थी। वह साउथ की 30 से जयादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। गहना को हाल ही में आल्ट बालाजी की ‘गंदी बात’ और उल्लू एप के शोज में देखा गया था।