इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर आरोप तय

0

अगर आरोप सिद्ध हो गए तो उन्हें दस साल तक की सजा हो सकती है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।



तेलअवीव, 22 नवम्बर (हि.स.)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर रिश्वत लेने, भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी मामले में आरोप तय हो गया है। अब उन्हें अदालत में मुकदमा का सामना करना होगा। अगर आरोप सिद्ध हो गए तो उन्हें दस साल तक की सजा हो सकती है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक, देश के न्याय मंत्रालय ने उन पर लगाए गए आरोपों को सही पाया है। अटर्नी जनरल ने उनके खिलाफ तीन अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेने, धोखाधड़ी करने और विश्वास तोड़ने के आरोप लगाए थे।

हालांकि, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने आरोपों को खारिज कर दिया है। उनका कहना है किउनके खिलाफ की जा रही जांच राजनीति से प्रेरित है। इसके साथ ही नेतन्याहू ने आरोप तय करने के समय पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल की राजनीति के लिए यह प्रतिकूल समय चल रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलिस और जांचकर्ता कानून से परे नहीं हैं। अब समय आ गया है कि जांचकर्ताओं को जांच का सामना करना पड़े।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *