महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस कार्यसमिति की अनुमति

0

कांग्रेस की सर्वोच्च निर्णायक समिति ने शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाने संबंधित प्रक्रिया को अपनी अनुमति प्रदान कर दी।



नई दिल्ली, 21 नवम्बर (हि.स.)। कांग्रेस कार्यसमिति की गुरुवार को महाराष्ट्र में नई सरकार गठित करने के संबंध में बैठक हुई। कांग्रेस की सर्वोच्च निर्णायक समिति ने शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाने संबंधित प्रक्रिया को अपनी अनुमति प्रदान कर दी।

सुबह कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यसमिति की बैठक के बाद महाराष्ट्र प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मलिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने एनसीपी के साथ हुई बातचीत को समिति के समक्ष रखा। तीनों पार्टियां राज्य में सरकार बनाने को लेकर सहमत हो चुकी हैं। अब साझा न्यूनतम कार्यक्रम और सरकार में भागीदारी को लेकर पार्टियों के बीच चर्चा का दौर जारी है।

बुधवार देरशाम कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने राज्य में स्थिर सरकार देने के संबंध में लंबी बैठक की थी, जिसमें शिवसेना के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम के मुद्दे को लेकर भी चर्चा हुई।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *