काबुल: बम धमाके में सेना के चार जवान घायल

0

एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को सेना प्रशिक्षण केन्द्र के पास उड़ा लिया।



काबुल, 18 नवम्बर (हि.स.)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार सुबह दो स्थानों पर हुए धमाकों में सेना के चार जवान घायल हो गए हैं। यह जानकारी टोलो न्यूज ने आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी के हवाले से दी है।

एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को सेना प्रशिक्षण केन्द्र के पास उड़ा लिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पझवोक न्यूज की रिपोर्ट से खबर मिली थी कि समवार सुबह की काबुल में एक के बाद एक दो धमाके हुए हैं और घटनास्थल के पास की रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Latest News