दिल्‍ली-एनसीआर के बिल्‍डर्स को फ्लैट बेचने में लगेंगे 44 महीने : एनारॉक

0

टॉप सात शहरों में साल 2019 की तीसरी तिमाही तक फ्लैटों का 30 महीने का स्टॉक था, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 37 माह था।



नई दिल्‍ली, 13 नवम्बर (हि.स.)। संपत्ति क्षेत्र की सलाहकार संस्था एनारॉक की रिपोर्ट में कहा है कि दिल्ली-एनसीआर को अपने फ्लैट बेचने में कम से कम 44 महीने का वक्त लगेगा। ठीक इसके उलट बेंगलुरु के बिल्‍डर्स को सबसे कम 15 महीने का वक्‍त लगेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक सितम्बर की तीसरी तिमाही के अंत तक देश के सात प्रमुख शहरों दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), चेन्नई, कोलकाता, बेंग्‍लुरु, हैदराबाद और पुणे में बनकर तैयार 6.56 लाख फ्लैट नहीं बिक पाए। टॉप सात शहरों में साल 2019 की तीसरी तिमाही तक फ्लैटों का 30 महीने का स्टॉक था, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 37 माह था।
एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि अब बिल्‍डर्स अपना स्‍टॉक निकालने पर ध्‍यान केंद्रित कर रहे हैं। इसके अलावा बिल्डर्स ने बाजार में अपनी आपूर्ति भी सीमित कर दी है। चेन्नई में तैयार फ्लैटों को निकालने में 31 महीने, मुंबई महानगर क्षेत्र में 34 महीने और कोलकाता में 38 माह का समय लगेगा। गौरतलब है कि दिल्‍ली-एनसीआर इस वक्‍त देश का सबसे अधिक प्रभावित आवासीय बाजार है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *