काठमांडू, 13 नवम्बर (हि.स.)। कालापानी मुद्दे पर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने गेंद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के पाले में डालते हुए कहा कि इस मुद्दे पर भारत के साथ बातचीत करने का यह सुनहरा मौका है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता विश्व प्रकाश शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों ने सरकार का एकमत से समर्थन किया है। नेपाल का मानना है कि कालापानी उनका हिस्सा था जिसे भारत ने साल 1962 में कब्जा कर लिया था।
उन्होंने आगे कहा कि नेपाली कांग्रेस इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री और सरकार के साथ है और मानती है कि सरकार कूटनीति के जरिए से इस मसले का समाधान निकाल सकती है।
शर्मा ने कहा कि दस्तावेजों और तथ्यों से यह साबित होता है कि कालापानी नेपाली भूभाग था। विदित हो कि गत 2 नवम्बर को भारत की ओर से जारी नक्शे में कालापानी इलाके को भारत का हिस्सा जताया है। इस पर नेपाल ने कड़ा कड़ा एतराज जाहिर किया था और कहा कि विवादित सीमाई इलाके पर एकतरफा निर्णय को नहीं माना जाएगा।