यूएनएलएफ अध्यक्ष राजकुमार मेघेन दिल्ली में !

0

19 सितम्बर 2010 को मेघेन का बांग्लादेश में अपहरण कर लिया गया था। इसके कुछ दिन बाद उन्हें असम पुलिस ने गिरफ्तार किया था।



गुवाहाटी 13 नवम्बर (हि.स.)। यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ मणिपुर (यूएनएलएफ) के अध्यक्ष राजकुमार मेघेन के दिल्ली में होने के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि मेघेन को दिल्ली के किसी होटल में नजरबंद कर रखा गया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी)  के अधिकारी उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।
केंद्रीय कारागार गुवाहटी से 9 नवम्बर को रिहा होने के बाद मेघेन फिलहाल कहां है, इस संबंध में गृह मंत्रालय ने अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों का यह भी दावा है कि केंद्र और एनएससीएन (आईएम) के बीच नागा समझौता पर हस्ताक्षर नहीं होने तक मेघेन को नजरबंद रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 19 सितम्बर 2010 को मेघेन का बांग्लादेश में अपहरण कर लिया गया था। इसके कुछ दिन बाद उन्हें असम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एनआईए अदालत ने मेघेन को राजद्रोह के आरोप में सजा सुनाई थी। वह केंद्रीय कारागार गुवाहाटी में 10 साल से बंद थे। उनकी रिहाई 10 नवम्बर को होनी थी। मगर उन्हें बेहद गोपनीय हालात में एक दिन पहले 9 नवम्बर को केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *