करतारपुर/इस्लामाबाद, 08 नवम्बर (हि.स.)। करतारपुर गलियारे के उद्घाटन से पहले यहां मौसम खराब हो गया है। सुल्तानपुर लोढ़ी के निकट भारी वर्षा के कारण श्रद्धालुओं के टेंट उखड़ गए हैं। कई जगहों पर टेंट के अंदर पानी भर गया है। हाल यह है कि यहां श्रद्धालु नहीं रह सकते हैं। हालांकि इस गलियारे का उदघाटन शनिवार यानी कल होने वाला है।
रिपोर्ट के मुताबिक, तेज हवाओं और भारी वर्षा के कारण तीन लोग घायल भी हुए हैं। इस बीच करतारपुर में प्रकटोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है। भारत से 1100 श्रद्धालु 31 अक्टूबर को ही पहुंच चुके हैं और उद्घाटन के दिन पांच सौ श्रद्धालुओं का जत्था भारत से जाएगा जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, भाजपा के सांसद सनी देओल भी होंगे। पाकिस्तान की ओर से पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को भी निमंत्रण आया है। भारत सरकार ने उन्हें पाकिस्तान जाने की अनुमति भी दे दी है।