अहमदाबाद/गांधीनगर, 07 नवम्बर (हि.स.)। गुजरात सरकार ने मुख्यमंत्री विजय रूपानी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के लिए बॉम्बार्डियर चैलेंजर 650 विमान 191 करोड़ रुपये में खरीदा है जिसकी डिलीवरी इस महीने के तीसरे सप्ताह में हो जाएगी। कागजी कार्रवाई के चलते पिछले 5 वर्षों से लटका यह सौदा अब पूरा हो गया है।
गुजरात सरकार के पास पिछला विमान 20 साल पुराना था और इसकी गति भी बहुत कम थी। पुराने विमान से 2500 किमी. की दूरी तय करने में 5 घंटे का समय लगता था।पुराने विमान में ईधन की खपत भी ज्यादा होती थी जबकि नए विमान की गति भी अधिक है और कम ईंधन में ज्यादा दूरी तय की जा सकती है। 2500 किमी की दूरी केवल 3 घंटे में इस नए विमान से तय की जा सकती है। पुराने विमान की तुलना में नए विमान की गति भी दोगुनी है। नया विमान एक बार में 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है, इसलिए ईंधन भरने की कोई आवश्यकता नहीं होती। गुजरात से दुबई की दूरी एक साथ तय की जा सकती है जबकि पहले लंबी यात्रा के लिए सरकार को निजी कंपनियों के विमानों को किराए पर लेना पड़ता था। इसलिए गुजरात सरकार के विमानन विभाग द्वारा एक नया विमान खरीदने का निर्णय लिया गया। नया विमान कनाडा स्थित क्यूबेक में आई बॉम्बार्डियर कंपनी द्वारा बनाया गया है। कंपनी ने अब तक सिर्फ 1100 प्लेन ही बेचे हैं। नए विमान की रेंज 7 हजार किलोमीटर तक है। यह नया विमान 870 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार से चलने में सक्षम है। पुराना विमान सिंगल इंजन वाला था जबकि नया प्लेन डबल इंजन वाला है।