थाइलैंड में बंदूकधारियों ने 15 को मौत के घाट उतारा

0

हमलावरों ने लाम फाया समुदाय के 11 निगरानी रक्षकों और चार अन्य की जान ले ली। 11 शव सड़क किनारे सेंट्री बॉक्स में मिले हैं।



बैंकॉक, 06 नवम्बर (हि.स.)। थाइलैंड के दक्षिणी याला प्रांत में मंगलवार रात बंदूकधारियों ने 15 निगरानी रक्षकों को मौत के घाट उतार दिया। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

नेशनल पुलिस हेडक्वाटर्स के सूत्रों ने बताया कि बंदूकधारियों ने यह वारदात  थंग सडाओ गांव में की। हमलावरों ने लाम फाया समुदाय के 11 निगरानी रक्षकों और चार अन्य की जान ले ली। 11 शव सड़क किनारे सेंट्री बॉक्स में मिले हैं। यह हमला रबर के खेतों के पास रात 11ः20 बजे किया गया।। मौके पर शॉटगन और अन्य हथियार मिले हैं। बंदूकधारियों ने फरार होने से पहले रबर के खेतों में बिखरे कुछ टायरों में आग लगा दी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *