दिल्ली पुलिस के समर्थन में उतरी आईएएस एसोसिएशन

0

आईएएस एसोसिएशन ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, हम तीस हजारी कोर्ट में पुलिस कर्मियों के खिलाफ की गई कायरतापूर्ण कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं।



नई दिल्ली, 05 नवम्बर (हि.स)। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) एसोसिएशन ने मंगलवार को तीस हजारी कोर्ट परिसर में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले की निंदा करते हुए आशा व्यक्त की कि दोषियों पर जल्द ही कानूनी कार्रवाई होगी।
आईएएस एसोसिएशन ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, हम तीस हजारी कोर्ट में पुलिस कर्मियों के खिलाफ की गई कायरतापूर्ण कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं। संकट की इस घड़ी में हम अपने सहयोगियों के साथ खड़े हैं और आशा करते हैं कि दोषियों को जल्द ही कानून के कटघरे में लाया जाएगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *