रूस और चीन के साथ हथियार नियंत्रण समझौता करना चाहता है अमेरिका

0

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अब हथियारों पर नियंत्रण को लेकर विचार कर रहे हैं। हम चीन, रूस के साथ बातचीत कर रहे हैं।’’



वाशिंगटन, 05 नवंबर (हि.स.)। हथियारों पर नियंत्रण के लिए समझौता करने के उद्देश्य से अमेरिका, रूस और चीन दोनों के साथ बातचीत कर रहा है। ये बातें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अब हथियारों पर नियंत्रण को लेकर विचार कर रहे हैं। हम चीन, रूस के साथ बातचीत कर रहे हैं।’’

राष्ट्रपति ने आगे कहा कि वे दोनों देश भी ऐसा करना चाहेंगे, क्योंकि वह परमाणु हथियारों के संबंध में बात कर रहे हैं, लेकिन अब वह रूस और चीन तथा किसी अन्य के साथ हथियार पर नियंत्रण के लिए समझौते पर विचार कर रहे हैं।’’

हालांकि राष्ट्रपत ट्रंप ने एक रूसी संवाददाता के सवाल पर ये बातें कहीं, लेकिन उनके मूल सवालों का उत्तर नहीं दिया जिसमें उनसे नई रणनीतिक परमाणु संधि को विस्तार देने की मांग के बारे में पूछा गया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *