सैनटियागो : पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में कई घायल

0

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर मोलोटोव कॉकटेल फेंके जिससे दो पुलिस अधिकारी बुरी तरह से जल गए हैं।



सैनटियागो, 05 नवम्बर (हि.स.)। चिली की राजधानी सैनटियागो में सोमवार को एक रैली के दौरान पुलिस और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए हैं।

स्पूतनिक ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि पुलिस ने 100 से अधिक चिली संगठन द्वारा बुलाई गई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारों का भी प्रयोग किया।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर मोलोटोव कॉकटेल फेंके जिससे दो पुलिस अधिकारी बुरी तरह से जल गए हैं। उनके गले और मूंह पर जले के निशान हैं। उल्लेखनीय है कि यह प्रदर्शन अक्टूबर में शुरू हुए थे जब सरकार ने सबवे फेयर में बढ़ोत्तरी की थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *