मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

0

मरने वालों मेंं दो बच्चियां एवं एक महिला  हैंं। 



मुजफ्फरपुर,05 नवम्बर(हि.स.)। मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर में ऑटो पर सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की  मौत हो गई। मरने वालों मेंं दो बच्चियां एवं एक महिला  हैंं।
अहियापुर के थानाध्यक्ष के अनुसार दादर स्थित पंप से एक ऑटो पेट्रोल ले कर बाहर मुख्य सड़क पर आ रहा था कि तीव्र गति से आ रहे एक ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर होने से ऑटो पर सवार यात्री सड़क पर गिर पड़े जिससे उस पर सवार तीन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि इलाज़ के लिए ले जा रहे घायलों में दो व्यक्तियों की मौत रास्ते में हो गई। वहीं दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है। देर रात हुुुई इस घटना के सभी मृतक हथौड़ी थाना के सह लावली गांव के थे। उनके नाम धर्मवीर पासवान, उसकी पत्नी रंजू देवी ,पुत्री सोनी कुमारी, मानसी कुमारी तथा पुत्र बिरजू कुमार हैंं। दुर्घटना में मरे सभी लोग एक विवाह समारोह में भाग लेकर अपने घर लौट रहे थे। घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य करते हुए सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *