दिल्ली हाईकोर्ट ने स्थगित किए बार एसोसिएशन के चुनाव

0

तीस हजारी और कड़कड़डूमा कोर्ट होने थे चुनाव



नई दिल्ली, 04 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट और कड़कड़डूमा कोर्ट में होने वाले बार एसोसिएशन के चुनाव को स्थगित कर दिया है। हाईकोर्ट ने पिछले दो नवम्बर को तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद यह आदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि तीस हजारी कोर्ट में बार एसोसिएशन का चुनाव पांच नवम्बर को होना था। कड़कड़डूमा कोर्ट में बार एसोसिएशन का चुनाव सात नवम्बर को होना था। अब ये चुनाव हाईकोर्ट के अगले आदेश के बाद ही होंगे।

 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *