करनाल में 50 फुट गहरे बोरवेल में गिरी पांच साल की बच्ची को सुरक्षित निकाला

0

फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।



करनाल, 04 नवम्बर (हि.स.)। जिले के घरौंदा थानान्तर्गत हरि सिंहपुरा गांव में कल देर शाम बोरवेल में गिरी बच्ची को एनडीआरएफ और सेना के संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षित निकाल लिया गया। फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
इससे पहले पूरी रात बच्ची को बचाने के लिए ऑपरेशन चलाया गया, जो सुबह बच्ची को निकाले जाने तक जारी रहा। कल देर शाम खेलते समय 5 साल की एक बच्ची 50 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। बच्ची का नाम शिवानी बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही करनाल के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, एस पी सुरेंद्र भौरिया, घरौंडा एस डी एम और घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण मौके पर पहुंच गए और रातभर राहत कार्य का जायजा लेते रहे। पता चला था कि बच्ची बोरवेल में उल्टी फंसी हुई थी। जहां पाइप के जरिये ऑक्सीजन दिया जाता रहा। फिर बच्ची के पैर में कपड़ा फंसाकर बड़ी सावधानी से उसे निकाला जा सका। बच्ची को सकुशल निकाले जाने से मौके पर मौजूद ग्रामीणों और बच्ची के परिवार के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *