नई दिल्ली, 03 नवम्बर (हि.स.)। व्हाट्सएप के जरिये जासूसी करने के प्रकरण ने राजनीतिक विवाद का रूप धारण कर लिया है, जिसमें अब विपक्ष के बड़े नेताओं की जासूसी होने की बात सामने आ रही है। इसी क्रम में कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि उनकी नेता एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का भी व्हाट्सएप हैक करने की कोशिश की गई है। इसके लिए उन्होंने सरकार को दोषारोपित किया है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि व्हाट्सएप ने दुनिया भर में हैक के शिकार यूजर्स को सूचित किया था कि उनकी जासूसी की गई है। ऐसा ही एक मैसेज प्रियंका गांधी वाड्रा को भी मिला है।
प्रियंका गांधी की टीम का कहना है कि उन्हें जब इस तरह का मैसेज प्राप्त हुआ था। इसे गंभीरता से ना लेते हुए उन्होंने मैसेज को डिलीट कर दिया था। बाद में उन्हें सुरजेवाला ने अन्य व्यक्ति को मिला मैसेज फॉरवर्ड किया तब उन्हें याद आया कि उन्हें भी इस तरह का मैसेज प्राप्त हुआ था।
पिछले सप्ताह व्हाट्सएप की मालिकाना कंपनी फेसबुक ने आरोप लगाया था कि इजराइल की साइबर सुरक्षा से जुड़ी कंपनी एनएसओ ने व्हाट्सएप यूजर्स को निशाना बनाते हुए उनके फोन में स्पाइवेयर भेजे थे। दुनिया भर में 20 देशों के करीब 1400 लोगों की इस माध्यम से जासूसी की गई है। भारत के 121 पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, वकील, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी इसका शिकार हुए हैं। इन सबके मोबाइल में अप्रैल में चुनाव से कुछ दिनों पहले दो सप्ताह के लिए स्पाइवेयर भेजा गया था।