चंडीगढ़, 03 नवम्बर (हि.स.)। हरियाणा में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली भाजपा-जजपा सरकार का पहला विधानसभा सत्र सोमवार से शुरू होगा। विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने रविवार को अवकाश के बावजूद सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। हरियाणा के दूर दराज क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले कई विधायक रविवार को ही चंडीगढ़ पहुंच गए।
हरियाणा की 14वीं विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर रघुबीर सिंह कादयान नवनिर्वाचित विधायकों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे। इसके बाद सरकार द्वारा स्थाई स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। सरकार अगर चाहेगी तो सोमवार को ही डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी कर लिए जाएगा। आमतौर पर नई सरकार के गठन के बाद पहले सत्र में शपथ लेने वाले विधायक अपने परिजनों व रिश्तेदारों को गवाह बनाने के लिए सदन में लेकर आते हैं लेकिन विधानसभा की दर्शक दीर्घा में स्थानाभाव के चलते इस बार नए विधायक अपने अरमान पूरे नहीं कर सकेंगे। विधानसभा सचिवालय ने पत्र लिखकर सभी विधायकों को पहले ही निर्देशिका जारी करते हुए दो से अधिक रिश्तदारों को साथ लाने से मना कर दिया है।
प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के माध्यम से विधायकों को भेजे गए पत्र में कहा गया कि अधिक मेहमानों को विधानसभा सत्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा क्योंकि सदन में विधायकों के अलावा स्पीकर दीर्घा में दर्शकों के बैठने के लिए सीमित सीट हैं। दर्शकों के तौर पर सदन में केवल 150 लोगों को ही बैठाया जा सकता है। कई विधायकों की ओर से विधानसभा सचिवालय में फोन करके परिवार के सदस्यों व सगे-संबंधियों के लिए एंट्री पास मांगे गए हैं। इसके बाद ही विधानसभा की ओर से यह पत्र जारी करने का फैसला लिया गया। नए विधायकों तथा उनके परिजनों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए विधानसभा सचिवालय द्वारा अलग से प्रबंध किया गया है।
विधायक खुद की गाड़ी के साथ-साथ अपने रिश्तेदारों की गाड़ी और सदन के अंदर का एंट्री पास चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित एमएलए फ्लैट से हासिल कर सकेंगे। यहां विधानसभा का स्टॉफ नियुक्त किया जा चुका है। यह स्टाफ सोमवार सुबह से ही एमएलए फ्लैट्स के बाहर रहेगा। विधायकों की गाड़ी उन्हें विधानसभा में एंट्री गेट के बाहर तक छोड़ेगी और इसके बाद वे स्पीकर और विधायकों वाली गेट से अंदर एंट्री कर सकेंगे। साथ आने वाले परिवार के सदस्यों व करीबियों को विजिटर गेट से ही अंदर जाना होगा।