मुंबई, 03 नवम्बर (हि.स.)। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने दावा किया है कि पार्टी के पास 170 विधायकों का समर्थन है। शिवसेना राज्य में सरकार बनाएगी और सभी मंत्री शिवाजी पार्क पर शपथ लेंगे। शिवसेना सरकार बनाने से सिर्फ एक कदम दूर है। उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि यदि उसके पास 146 विधायकों का समर्थन है तो सरकार का गठन करके दिखाए।
संजय राऊत रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिवसेना सरकार बनाने से सिर्फ एक कदम दूर है। भाजपा सरकार गठित करने में जैसे ही नाकाम होती है, राज्य में शिवसेना सरकार बना कर दिखा देगी। शिवसेना को राकांपा के 54, कांग्रेस के 44 और 20 से अधिक अन्य विधायकों का समर्थन हासिल है, इसलिए उसको सरकार गठन करने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने हर तरह का हथकंडा समर्थन हासिल करने के लिए अपनाया, लेकिन बहुमत के जादुई आंकड़े तक पहुंचने में नाकाम रही है। भाजपा ने प्रवर्तन निदेशालय सहित सरकारी एजेंसियों का भी दुरुपयोग अपनी सत्ता आकांक्षा के लिए किया है।
इस बीच खबर है कि भाजपा की ओर से शिवसेना को मनाने के प्रयास जारी हैं। सूत्रों के अनुसार भाजपा कुछ महत्वपूर्ण विभाग शिवसेना को देकर उसकी नाराजगी दूर करना चाहती है। जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि संजय राऊत भाजपा गठबंधन में दरार पैदा करने का काम कर रहे हैं। राऊत के बयानों से ही भाजपा व शिवसेना में दूरी बढ़ रही है, जबकि उद्धव ठाकरे शांत स्वभाव के समझदार नेता हैं। बहुत जल्द भाजपा गठबंधन सरकार की राह में आने वाली अड़चनों को दूर कर दिया जाएगा।