झारखंड : मुठभेड़ में मारा गया उग्रवादी एरिया कमांडर निकला

0

आईजी अभियान व पुलिस प्रवक्ता साकेत कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि मुठभेड़ स्थल से एके-47, एसएलआर, 315 बोर की राइफल, वायरलेस सेट, कारतूस पाउच, पांच मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद की गयी है।



रांची/चतरा, 03 नवम्बर (हि.स.)। झारखंड के चतरा जिला स्थित लावालोंग थाना क्षेत्र के सौरु- नावाडीह जंगल में पुलिस और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के बीच हुई मुठभेड़ में एरिया कमांडर मोहन गंझु ढेर हो गया।
आईजी अभियान व पुलिस प्रवक्ता साकेत कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि मुठभेड़ स्थल से एके-47, एसएलआर, 315 बोर की राइफल, वायरलेस सेट, कारतूस पाउच, पांच मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद की गयी है। इस क्षेत्र में अभी भी उग्रवादियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पोस्टर मिलने के बाद टीपीसी के उग्रवादियों के खिलाफ झारखंड जगुआर सीआरपीएफ और लातेहार चतरा पुलिस बल के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक उग्रवादी मारा गया, उसकी पहचान रविवार को एरिया कमांडर मोहन गंझु के रूप हुई है। इलाके में सर्च अभियान जारी रखने का निर्देश एसपी को दिया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *