मनी लॉन्ड्रिंग : शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से ईडी ने की पूछताछ

0

इस मामले में ईडी ने कुंद्रा को चार नवम्बर को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने कुछ कारणों से उससे पहले की कोई तारीख मांगी थी।



मुंबई, 30 अक्टूबर (हि.स.) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से दिवंगत गैंगस्टर इकबाल मिर्ची और अन्य के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को पूछताछ की।
सूत्रों के मुताबिक राज कुंद्रा पूर्वाह्न करीब 11 बजे ईडी के कार्यालय पहुंचे। इस मामले में ईडी ने कुंद्रा को चार नवम्बर को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने कुछ कारणों से उससे पहले की कोई तारीख मांगी थी।
मामले में कार्यवाही मनी लांड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है। ईडी इस मामले में रंजीत बिंद्रा और बैस्टियन हॉस्पिटैलिटी नामक एक फर्म के साथ कुंद्रा के कथित सौदे की जांच कर रहा है। दोनों के बीच हुए कुछ समझौतों की विस्तृत जानकारी को लेकर पूछताछ के लिए कुंद्रा को समन जारी किया गया था। बिंद्रा को कुछ समय पहले इस मामले में गिरफ्तार किया था।
वर्ष 2013 में लंदन में मारे गए गैंगस्टर इकबाल मिर्ची पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए मादक पदार्थों की तस्करी और जबरन वसूली करने का आरोप है। ईडी ने मिर्ची, उसके परिवार और अन्य के खिलाफ मुंबई में महंगी अचल संपत्ति की खरीद-बिक्री में अवैध लेनदेन के लिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच के सिलसिले में पिछले कुछ महीनों में ईडी ने कई छापेमारी की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *